ऋषिगंगा झील से होनी वाली आपदा को रोकने के लिए गठित किए दो दल

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। चमोली जिले में ऋषिगंगा नदी पर बनी झील का अध्ययन करने और इससे जल निकाली करने के लिए सरकार ने दो कमेटियां बनाई हैं। ये कमेटियां शुक्रवार को चमोली जाएंगे और अपना काम शुरू कर देंगी। बताया गया है कि एक कमेटी झील के खतरे एवं तकनीकी अध्ययन का जायजा लेगी जबकि दूसरी कमेटी जल की निकासी से जुड़े कार्यों को पूरा करेगी। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से गुरुवार को इस संदर्भ में आदेश किए गए हैं।

बताया गया है कि ऋषिगंगा पर बनी झील से तीन धाराओं के जरिए पानी की निकासी हो रही है, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि वहां अभी भी काफी पानी जमा है जो भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है। दो दिन पूर्व सरकार ने इस झील के खतरे को देखते हुए जल निकासी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया था। इसके बाद अब झील के अध्ययन व जल निकासी के संदर्भ में अलग अलग सस्थाओं के विशेषज्ञों दो दलों का गठन किया गया है। यह दल शुक्रवार को क्षेत्र के लिए रवाना होगा। आईटीबीपी के डीआईजी अपर्णा कुमार और एसडीआरएफ की डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल इन दोनों कमेटियों से कोऑर्डिनेट करेंगी।

आपको बता दें कि चमोली जिले के ऋषिगंगा कैचमेंट एरिया में सात फरवरी को हिमस्खलन व झील बनने की घटना की वजह से आपदा आई थी। इस वजह से बड़ी संख्या में लोगों की जान गई जबकि कई अभी भी लापता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *