कोरोना से लड़ने के लिए हमारे पास धन की कमी नहीं: त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार कोविड 19 से मजबूती से लड़ रही है और इसके लिए धन की कोई कमी नहीं है। हमने पहले ही तमाम व्यवस्थाएं कर ली थीं। स्वास्थ्य सुविधाएं भी पहले ही जोड़ ली घई थीं, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बस सभी लोग सावधानी और अहतियात बरतें। हमें कोरोना को किसी भी हाल में हराना है और मेरा विश्वास है कि हम सब इसमें सफल होंगे।
ये सारी बातें मुख्यमंत्री ने रविवार को आयोजित उत्तराखंड संवाद नाम की वर्चुअल रैली में कहीं। इस रैली को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया। इस रैली में राजनाथ सिंह ने कोविड-19 से निबटने को उठाए कदमों के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जमकर तारीफ की। राजनाथ सिंह ने त्रिवेंद्र रावत के भराड़ी सैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के फैसले की भी खूब तारीफ की।
रैली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तराखंड निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इस क्रम में कांट्रेक्ट फार्मिग, बीज पर 75 फीसद सब्सिडी, पलायन रोकने को कदम, गौरादेवी कन्याधन योजना, केदारनाथ पुननिर्माण समेत तमाम योजनाओं का उल्लेख किया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू ने कोरोना से निबटने को सरकार द्वारा बताए गए नियम-कानूनों का पालन करने पर जोर दिया।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सही समय पर लिए गए सही फैसले की बदौलत देश में कोरोना से उतना नुकसान नहीं हुआ, जितनी संभावना जताई जा रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी कोविड-19 से लड़ने को डटी हुई है। इसके लिए धन की कोई कमी नहीं है। जितना प्रविधान किया गया है, उसका 10 फीसद भी खर्च नहीं हुआ है। उन्होंने प्रवासियों को भरोसा दिलाया कि जो वापस आना चाहते हैं उन्हें लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने तीन साल के कार्यकाल में राज्य सरकार ने चुनाव के दौरान जनता से किए 85 फीसद वादे पूरे कर लिए हैं। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। साथ ही जोड़ा कि हम लोकायुक्त के विरोधी नहीं हैं, लेकिन ऐसे कार्य ही क्यों किए जाएं जिससे इसकी जरूरत पड़े। हमने भ्रष्टाचारमुक्त सरकार चलाकर यह संदेश दिया है। उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा कि वह सिर्फ विरोध के लिए विरोध न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *