डोईवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला विधानसभा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सबसे पहले बीजेपी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रतिभाग किया. उसके पहले माजरी मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया था. इस दौरान सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ रही है. शहर के साथ-साथ गांव में विकास की योजना चलाई जा रही हैं, जिससे प्रत्येक व्यक्ति को काम मिल सके. बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और संस्थाओं को सरकार द्वारा सम्मानित किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने का काम भी कर रही है, जिसमें देश का पहला राज्य है. जहां पर एक रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है. वहीं अटल आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है. इसी के तहत योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही हैं, जिसका फायदा उत्तराखंड की जनता को मिल रहा है.