देहरादून। सूबे के मुख्यमंत्री इन दिनों लगातार अपने द्वारा की गई घोषणाओं के सापेक्ष हुए कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार अब तक किए गए 85 फीसदी वायदों को पूरा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि शेष वायदों को भी तेजी से पूर्ण किया जाएगा। वर्तमान सरकार कहने से ज्यादा करने में विश्वास रखती है। सरकार विकास कार्यों और जनहित की योजनाओं को लेकर प्रतिबद्ध है। यह बातें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दून में मियांवाला स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए कहीं।
रविवार को मुख्यमंत्री ने करीब 50 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 18 मार्च को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। जो घोषणाएं की गई हैं, उनकी नियमित समीक्षा की जा रही है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पिछले 17 साल में जितनी सड़क बन पाई, लगभग उतनी ही सड़क हमने तीन साल और दस माह में बना दी।