ऋषिकेश: रेलवे लाइनों के किनारे खडे़ सूखे पेड़ों से अक्सर खतरा बना रहता है. अब इन पेड़ों को काटकर हटाने का कार्य किया जा रहा है. फिलहाल, मोतीचूर रेंज में दो पेड़ों को काटकर हटाया गया है. बाकि अन्य सूखे पेड़ों को चयनित करने का काम वन विभाग को दिया गया है.
हरिद्वार और देहरादून के बीच अक्सर रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर जाने की घटनाएं होती रहती हैं. इन घटनाओं के चलते यात्रियों की जान को भी खतरा बना रहता है. इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए उन सभी पेड़ों को काटकर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जो सूख चुके हैं और कभी भी रेल मार्ग पर गिर सकते हैं. मोतीचूर फाटक और रायवाला स्टेशन के बीच दो ऐसे सूखे पेड़ों को रेलवे कर्मचारियों ने काटकर हटा दिया जो कभी भी रेल मार्ग पर गिरकर हादसे का सबब बन सकते थे. रेलवे अधिकारियों ने इस कार्य के लिए दो घंटे का ब्लाॅक लिया हुआ था.
आपको बता दें कि फिलहाल हरिद्वार दून ट्रैक पर जन शताब्दी और कोटा एक्सप्रेस ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कम ट्रेनों का संचालन हो रहा है. समय रहते इन जर्जर पेड़ों को रेलवे ट्रैक से हटाया जा सकता है. मोतीचूर रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ऐसे रेलवे ट्रैकों के किनारे खड़े सूखे पेड़ों के चिन्हीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है.