उत्तराखंड में कई आईएएस इधर से उधर, दीपक रावत को फिर मेलाधिकारी बनाया

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने सूबे के आला अफसरों को ताश के पत्तों की तरह फेंट रही है। शनिवार की देर रात चार जिलाधिकारियों समेत 34 वरिष्ठ आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया। इन चार जिलों के डीएम बदले गए हैं। वहीं उत्तराखंड के चर्चित आईएएस दीपक रावत को सरकार ने उनके मौजूदा प्रभार के साथ यानी एमडी यूपीसीएल, पिटकुल और निदेशक उरेडा के साथ ही उनकी पुरानी पोस्ट यानी कुंभ मेलाधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी वापस दी है।

बताया जा रहा है कि आगामी कुछ समय में इन उर्जा निगमों में आईएएस की जगह विभागीय नियुक्तियां होंगी शायद इसलिए भी दीपक रावत को उनकी पुरानी पोस्ट का अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा हो। इसके अलावा शासन ने चार जिलों चमोली, पिथौरागढ़, हरिद्वार और अल्मोड़ा के डीएम बदल दिए गए हैं।

पिछले कुछ समय से विवादों के कारण चर्चा में रही चमोली की डीएम स्वाती भदौरिया को हटा दिया गया है। बता दें कि उनको हटाने की मांग को लेकर जिले के पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों सीएम धामी से मिला था। उनकी जगह हिमांशु खुराना को चमोली का नया डीएम बनाया गया है। हरिद्वार के नए डीएम विनय शंकर पांडे होंगे। जबकि वंदना सिंह को अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *