सेमीकन्डक्टर उद्योग में ट्रेनिंग जरूरी- प्रो० दास गुप्ता

देहरादून: आईआईटी रूड़की के प्रो० सुदेब दास गुप्ता ने कहा कि छात्र-छात्राओं को उद्योग जगत की व्यापक समझ के साथ ही ट्रेनिंग देना भी देश को सेमिकन्डक्टर हब बनाने के लिये आवश्यक है।

प्रो० सुदेब दास गुप्ता ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित सेमिनार को सेमीकंडक्टर के भविष्य की योजनाओं के सम्बन्ध में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश को वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर का मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में तकनीकी विकास, स्वदेशी विनिर्माण, कुशल कार्यबल और विभिन्न क्षेत्रों की साझेदारी मददगार साबित होगी। उन्होंने स्लाइड्स के जरिए छात्र-छात्राओं को सेमीकन्डक्टर उद्योग में उपलब्ध विभिन्न अवसरों और चुनौतियों पर विस्तार से जानकारी दी।

सेमिनार का आयोजन डिपार्टमेण्ट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ने किया। सेमिनार में एचओडी डॉ० मोहम्मद इरफान उल हसन, डॉ० वारिज पंवार, डॉ० ऋषि प्रकाश, डॉ० पीयूष पाण्डे, डॉ० मृदुल गुप्ता अन्य शिक्षक गण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *