अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। तूतिंग मुख्यालय के पास आर्मी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई है। अब तक चार शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने एक ट्वीट में कहा, “अरुणाचल प्रदेश के अपरी सियांग जिले में भारतीय सेना के एडवान्स्ड लाइट हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की बहुत ही परेशान करने वाली खबर मिली। मेरी गहरी प्रार्थना उनके साथ हैं।”
इससे पहले 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में ही सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर तवांग इलाके में उड़ान के दौरान क्रैश हुआ था। इस घटना में हेलिकॉप्टर के एक पायलट की मौत हुई थी। हादसे में मरने वाले पायलट की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव के रूप में हुई थी। सेना की ओर से कहा गया था कि रूटीन उड़ान के दौरान यह घटना सुबह 10 बजे हुई थी। भारतीय सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण सामने नहीं आया है। फिलहाल मामले की जांच की जाएगी।
मंगलवार को केदारनाथ में भी एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा केदारनाथ से दो किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हुआ था। जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी और खराब मौसम के कारण क्रैश हो गया था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में ब्लास्ट हुआ था और इसके बाद तेज आवाज के साथ आग का गोला बन जमीन पर गिर गया था। शरुआती आकलन के मुताबिक माना जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से हादसा हुआ है। हादसे के वक्त इलाके में घना कोहरा था।