रुड़की ( नेटवर्क 10 संवाददाता ) :कोरोनाकाल में पालतू जानवरों की मास्क लगाए तस्वीरें आपने सोशल मीडिया पर खूब देखी होगी. ऐसी ही कुछ तस्वीरें रुड़की शहर से सामने आई है. जहां इंसान कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने से लेकर सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं तो वहीं, बकरों को भी मास्क पहनाया गया है. जिसे देखकर लोग अंचभित भी हो रहे हैं, मास्क पहने बकरे जहां कोरोना के खतरे से आगाह कर रहे हैं तो वहीं लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं. जो चर्चा का विषय बने हुए हैं.
रुड़की में कुछ लोगों ने अपने बकरों को मास्क पहनाया है. जब इस बारे में उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बकरों को मास्क पहनाया गया है. कोरोना जानलेवा बीमारी है, अन्य प्रदेशों से कई ऐसी खबरें सामने आई हैं. जहां पालतू जानवरों में कोरोना पाया गया है. इसी को देखते हुए कुर्बानी के जानवर को मास्क बनाया गया है, जिससे वो सुरक्षित रह सके. उन्होंने बताया कुर्बानी का जानवर दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत अन्य जगहों से आते हैं. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से सावधानी बेहद जरूरी है.