देहरादून: चकराता इलाके में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी चकराता पहुंचाया गया
प्रशासन का कहना है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार और कार पर नियंत्रण खोना हो सकता है। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।