14 अक्टूबर को कालिंका के दरबार में होगी महाकाली की मूर्ति स्थापना/प्राण प्रतिष्ठा

दलबीर चंद, संवाददाता

बीरोंखाल। 14 अक्टूबर को गढ़वाल-कुमाऊं बॉर्डर पर स्थित कालिंका के मंदिर में महाकाली की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस अवसर पर कालिंका मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। आयोजन में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपनी पत्नी अमृता रावत के साथ पहुंच रहे हैं। महाराज सुबह 11 बजे मंदिर प्रांगण में बने अस्थाई हेलिपैड पर उतरेंगे, कालिंका पहुंचने के बाद वे स्थानीय बड़ेरी समाज के लोगों के साथ माँ काली की मूर्ति स्थापना/प्राण प्रतिष्ठा पूजा में शामिल होंगे। माँ काली की पूजा जखोला गांव के ममगाईं पंडितों द्वारा की जाएगी।

मूर्ति स्थापना के अवसर पर दीप्ति रावत (राष्ट्रीय महामंत्री बीजेपी, महिला मोर्चा )महेश जीना विधायक सल्ट, राजेश कंडारी ब्लॉक प्रमुख बीरोंखाल भी उपस्थित रहेंगे। मंदिर में पूजा व प्राणप्रतिष्ठा के बाद पर्यटन बिभाग की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है। जिसकी शुरुआत गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी करेंगे।

कालिंका माँ की मूर्ति स्थापना के अवसर पर गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी भी अपनी 15 सदस्यीय टीम के साथ कालिंका पहुंच रहे हैं, फ़ोन पर राजसत्ता न्यूज़ को नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उनकी टीम 13 अक्टूबर को ही लखोरा घाटी पहुँच जाएगी,उनके साथ प्रसिद्ध गायक मीना राणा,  बिशन सिंह हरियाला, सौरव मैठाणी, महिमा उनियाल, अनिल बिष्ट के साथ नरेंद्र रौथाण (कार्यक्रम संचालक ) भी रहेंगे। कालिंका मंदिर पहुंचने से पहले नरेंद्र सिंह नेगी ने अपना एक सन्देश भी जनता के नाम दिया है। महाकाली की प्राणप्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना में गढ़वाल-कुमाऊं से हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *