बैजनाथ धाम में पर्यटन मंत्री ने की 30 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

बागेश्वर : प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बागेश्वर जिले में पर्यटन एवं सिंचाई विभाग की 30 करोड़ 57 लाख 34 हजार की विकास योजनाओं का बैजनाथ में लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र मेलाडुंगरी हेलीपैड से हवाई सेवा शुरू की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्र पोषित स्वदेश योजना के अंतर्गत हैरिटेज सर्किट के तहत बैजनाथ में 28 करोड़ 89 लाख धनराशि की लागत से निर्मित पर्यटन सुविधाओं के कार्यों का लोकार्पण किया।इसके अलावा उन्होंने विकासखंड बागेश्वर में जिला पंचायत खुनौली की भूमि एवं आवासीय भवनों की पुंगर नदी एवं उसकी उप नदियों की एक करोड़ 68 लाख 34 हजार रुपए के बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का भी लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत हैरिटेज सर्किट में शामिल बैजनाथ में इको लॉग हट्स, पार्किंग, घाट डेवलपमेंट आदि अनेक पर्यटन योजनाओं के अलावा सिंचाई एवं जलागम प्रबंधन की अनेक योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020 से 23 तक हर खेत को पानी योजना के अंर्तगत 34939.33 लाख की 422 नई लघु सिंचाई योजनाओं का प्रस्ताव वित्तीय स्वीकृति के लिए भारत सरकार को भेजा गया है । इससे प्रदेश की 19524 हेक्टेयर सिंचन क्षमता का सृजन संभव हो पाएगा।

इस दौरान कपकोट के विधायक बलवंत भौर्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट, बीसूका उपाध्यक्ष शेर सिंह गढ़िया, देवकीनंदन जोशी, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम जोशी, केएमवीएन के अध्यक्ष केदार जोशी, ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, गोविंद दानू, जीएम अशोक जोशी, जिपं अध्यक्ष बसंती देव, उपाध्यक्ष नवीन परिहार, पूर्व मंत्री रामप्रसाद टम्टा, जिपंस जनार्दन लोहुमी, गोपाल सिंह किरमोलिया, सुनीता आर्या, एडवोकेट जेसी आर्या,मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, डीके जोशी, ज्येष्ठ प्रमुख बहादुर कोरंगा, पूर्व जिपंस गोदावरी आर्या, आनन्दी बोरा समेत दर्जनों कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *