अल्मोड़ा के चौघानपाटा, रानीखेत और भतरौंजखान में बनेंगे तंबाकू प्रतिबंधित जोन

अल्मोड़ा : जिले को नशामुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। पहले चरण में अल्मोड़ा नगर समेत तीन स्थानों को तंबाकू मुक्त और प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया जाएगा। इसके बाद धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को भी चिह्नित कर उन्हें भी प्रतिबंधित क्षेत्र बनाया जाएगा। इससे पहले इन क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने की योजना है। इस माह के अंत तक जागरूकता अभियान शुरू कर दिया जाएगा, जबकि अप्रैल से तंबाकू मुक्त जोन बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम) के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग जिले के तमाम क्षेत्रों को तंबाकू मुक्त बनाएगा। पहले चरण में अल्मोड़ा के गांधी पार्क से लेकर शिखर तिराहे तक, रानीखेत में केमू स्टेशन और भतरौंजखान में बस स्टेशन के आस-पास के क्षेत्रों को तंबाकू मुक्त और प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया जाना है। इसके लिए विभाग जल्द अभियान शुरू करेगा। तंबाकू मुक्त जोन घोषित करने से पहले स्वास्थ्य विभाग इन क्षेत्र के लोगों को जागरूक करेगा। लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव से अवगत कराने के साथ जोन में नशा न करने की अपील की जाएगी। नगर पालिका, नगर पंचायत, कटक पालिका आदि से भी इसमेंसहयोग लिया जाएगा। वहीं धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों, पर्यटन और सार्वजनिक स्थानों को भी इससे जोड़ा जाएगा।

धार्मिक, ऐतिहासिक और सार्वजनिक स्थल भी किए जाएंगे चिह्नित
स्वास्थ्य विभाग तंबाकू मुक्त जोन घोषित करने के लिए सबसे पहले जन-जागरूकता अभियान चलाएगा। धार्मिक स्थल जैसे चितई मंदिर, जागेश्वर धाम, कटारमल आदि जगहों पर मंदिर समिति से वार्ता की जाएगी। अल्मोड़ा में नगर पालिका और रानीखेत में कैंट के सहयोग से तंबाकू मुक्त जोन घोषित करने की कवायद की जाएगी। जागरूकता अभियान के बाद इलाकों को तंबाकू मुक्त घोषित कर यहां धूम्रपान, नशा और तंबाकू का सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जल्द ही प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

छापामारी दल करेगा कार्रवाई
तंबाकू प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित होने के बाद जिले में बनाए गए छापेमारी दल भी इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक भट्ट ने बताया कि पुलिस समेत तमाम विभागों के आठ से 10 सदस्यीय छापामार दल समय-समय पर प्रतिबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण करेगा। निरीक्षण में तंबाकू का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे जाएंगे।

अन्य क्षेत्रों को भी बनाया जाएगा तंबाकू मुक्त
जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए पहले चरण में अल्मोड़ा, रानीखेत और भजरौंजखान के चिह्नित क्षेत्रों को तंबाकू प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया जाएगा। इसके बाद भिकियासैंण, चौखुटिया और द्वाराहाट के क्षेत्रों को भी नशा मुक्त बनाने की कवायद की जाएगी।

नशा प्रतिबंधित जोन घोषित करने के लिए चयनित क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जागरूकता अभियान इस माह के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा, जबकि अप्रैल से तंबाकू मुक्त जोन बनाने का काम शुरू हो जाएगा। आम जनता के सहयोग से इन स्थानों पर तंबाकू को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा। -दीपक भट्ट, जिला प्रबंधक एनएचएम अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *