खटीमा (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में लगातार जंगली जानवरों का हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला ऊधमसिंहनगर जिले का है। यहां किलपुरा रेंज के जंगल में मवेशी को लेने गए युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। आसपास मौजूद वन गूजरों के परिवार ने शोर मचाकर युवक की जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक 38 वर्षीय किशोर पांडे के मवेशी किलपुरा रेंज के जंगल में चरने गए थे। शनिवार की देर शाम किशोर पांडे मवेशियों को लेने जंगल पहुंचा। इसी बीच किलपुरा रेंज के प्लाट संख्या 25 में झाडिय़ों में घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया। उसके हो-हल्ला मचाने पर पास में ही रहने वाले वन गूजर वहां पहुंच गए। वन गूजरों को शोर मचाने पर बाघ किशोर को छोड़ जंगल की ओर भाग निकला। बाघ के पंजे से युवक के सिर व चेहरे पर गहरे जख्म बन गए। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
![](https://network10tv.com/wp-content/uploads/2024/11/HOARDING_8X6ft-ft.jpg)