कर्नाटक से उत्तराखंड में आकर ठगी वाले ईरानी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

ऋषिकेश:  कोतवाली पुलिस ने कर्नाटक से उत्तराखंड में आकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले ईरानी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। नौ दिन पूर्व इन्होंने एक व्यापारी की पत्नी को सम्मोहित कर जेवर ठग लिए थे। पुलिस ने इनसे ठगी का माल और दो बाइक बरामद की है।

कोतवाली ऋषिकेश में अरविंद जैन निवासी ऋषिकेश  ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में व्यापारी अरविंद जैन ने पुलिस को बताया की छह जनवरी की शाम उनकी पत्नी बाजार सामान लेने गई थी। रेलवे रोड भगवान भवन के समीप दो व्यक्तियों ने उनकी पत्नी को बातों में उलझा कर जेवर ठग लिए थे। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई। घटनास्थल और उसके आसपास क्षेत्र में करीब 150 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। इसके साथ ही संदिग्ध और सजायाफ्ता व्यक्तियों की जांच शुरू की गई।

गुरुवार  की शाम मुखबिर की सूचना पुलिस टीम ने नेपाली फार्म तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से उपरोक्त घटना से संबंधित माल बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में मिसकिन, मौसीन खान,

शेख अबू तोराब को गिरफ्तार कर लिया गया। व्यापारी की पत्नी से ठगे गए सभी जेवर इनसे बरामद कर लिए गए। प्रभारी निरीक्षक रितेश ने बताया कि यह सभी आरोपित कर्नाटक के ईरानी गैंग से संबंधित है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

वारदात का तरीका 

  • बैंक में सीधे- साधे ग्राहकों को नोट गिनने के बहाने या असली-नकली नोट की पहचान कराने के नाम पर ठगी करते है।
  •  पुलिस अधिकारी बनकर आम जनता को भय दिखाकर पैसे ऐठते है।
  • ज्वैलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर दुकानदार को बातो में उलझाकर स्वर्ण आभूषण चोरी करना।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक आरोपित मिसकिन ने बताया कि हम लोग मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं। हमारे पास जो मोटरसाइकिल हैं, उन्हे हम लोग मेरठ व दिल्ली में स्टेशनों की पार्किंग में खड़ी कर वापस कर्नाटक अपने घर चले जाते हैं। हम अन्य प्रदेशों में जाकर घूम घूमकर नग, मोती, कपड़े व चश्मे इत्यादि बेचने का काम करते हैं। जिसकी आड़ में हम लोग भीड़ भाड़ वाले बाजार क्षेत्र में अकेली महिला की तलाश करते हैं और उनके साथ ठगी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *