रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 3 आरोपियों को पांच असलहों के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही दो आरोपियों से एक लग्जरी कार भी बरामद की गई है. पुलिस ने कार को सीज करते हुए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया.
बता दें देर शाम रुद्रपुर कोतवाली टीम ने दो अलग-अलग स्थानों से 3 लोगों के पास से अवैध असलहे की खेप बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक कल रामपुरा चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान पर थे. तभी उन्हें हरियाणा नंबर की एक लगजरी कार आती दिखाई दी. जैसे ही कार चालक ने पुलिस को देखा तो वह कार को मोड़कर भागने लगा. शक होने पर पुलिस की टीम ने कार का पीछा किया. कुछ दूर जाकर कार को रोक लिया गया.
तलाशी के दौरान कार से तीन अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम ऋषि शर्मा, निवासी-प्रीत बिहार, बृजेश कुमार, निवासी रामपुर बताया. उन्होंने कहा कि वह तीनों असलहों को दिल्ली किसी रिश्तेदार को देने जा रहे थे.
जबकि दूसरा मामला रुद्रपुर के बिंदुखेड़ा का है. जहां जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पर फायर झोंक दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी निशान सिंह उर्फ जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध दो नाली बंदूक और 12 बोर का खाली खोका बरामद किया. जबकि जसविंदर सिंह 12 बोर की दो नाली अवैध बंदूक को मौके में छोड़ फरार हो गया.