देहरादून: राजधानी देहरादून में जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखधड़ी का एक नया मामला सामने आया है. मसूरी के किताब घर निवासी दीपक कुमार ने आरोप लगाया है कि जिस जमीन को उसे आरोपियों ने बेचा था, उस जमीन के असली मालिक की तीन साल पहले ही मौत हो चुकी है. उसे ये जानकारी उस समय मिली जब वो दाखिल खारिज कराने के लिए पहुंचा. पुलिस ने इस मामले दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसके बाद दीपक को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. दीपक ने शहर कोतवाली में रवि शर्मा, यशवीर सिंह, प्रभो देवी, हितेश अरोड़ा और सतवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. शहर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर हितेश अरोड़ा, मुजफ्फरनगर निवासी नसीमा और सोनिया को गिरफ्तार किया गया है. तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.