उत्तराखंड पहुंचा जम्मू-कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधियों का तीसरा दल

डोईवालाः जम्मू-कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधियों का तीसरा दल उत्तराखंड पहुंचा. डोईवाला के रेनापुर क्लस्टर में पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत हुआ. पांच दिवसीय दौरे में जम्मू-कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधि उत्तराखंड की संस्कृति और पंचायत एक्ट से रूबरू होंगे. आज जम्मू-कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधियों के 35 सदस्यों का दल उत्तराखंड दौरे पर डोईवाला पहुंचा. पांच दिवसीय दौरे में पंचायत प्रतिनिधि उत्तराखंड की संस्कृति और उत्तराखंड के पंचायत राज एक्ट के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. पंचायत प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड सरकार की जमकर तारीफ की और उत्तराखंड के पंचायत प्रतिनिधियों को भी जम्मू-कश्मीर आने का न्योता दिया.

पंचायत प्रतिनिधियों के दो दल पहले उत्तराखंड का भ्रमण कर वापस लौट चुके हैं. वहीं, अब तीसरा दल उत्तराखंड पहुंचा है. 35 पंचायत प्रतिनिधियों का ये दल उत्तराखंड के पंचायत राज एक्ट की जानकारी हासिल करेगा, साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति से भी रूबरू होगा.

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विद्या सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर के 35 पंचायत प्रतिनिधियों का दल उत्तराखंड के डोईवाला के रेनापुर प्लास्टर में पहुंचा है. जहां पर ये उत्तराखंड के पंचायत राज एक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. ये दल हरिद्वार में पतंजलि योग पीठ और पिरान कलियर का भ्रमण भी करेगा और उसके बाद उत्तराखंड की पंचायत की गतिविधियों और पंचायत की आय को बढ़ाने वाले कार्यों को भी देखेगा.

जम्मू-कश्मीर से डोईवाला पहुंचे दल की एक सदस्य ज्योति ने बताया कि उत्तराखंड पहुंच कर वे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सरकार द्वारा किए जा रहे उनके स्वागत और प्रयास भी प्रशंसनीय है. प्रतिनिधियों का कहना है कि वे यहां की पंचायत के कार्यों से प्रभावित हुए हैं. यहां के पंचायत कार्यों को देख कर अपने यहां पर भी उन कार्यों को अमलीजामा पहनायेंगे और पंचायत की आय को बढ़ाने के प्रयास करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *