चारधाम परियोजना का तीसरा पैकेज अपने अंतिम चरण में, सरपट दौड़ेंगे वाहन

श्रीनगर: चारधाम सड़क परियोजना का पैकेज नंबर तीन का कार्य पूरा होने जा रहा है. नवंबर महीने तक जुयालगढ़ में बन रहे पुल का कार्य भी पूरा हो जाएगा. देवप्रयाग से स्वीत पुल तक बन रहे इस पैकेज में अधिकांश जगह शहरी कस्बा था. जहां चारधाम सड़क परियोजना का कार्य पूरा हो चुका है. ऋषिकेश से लेकर रुद्रप्रयाग तक अलग-अलग पैकेज के जरिए चारधाम परियोजना का कार्य किया जा रहा है. पहले पैकेज के तहत क्षेत्र के लोगों को यह सौगात मिलने जा रहा है.

दरअसल, चारधाम परियोजना का पैकेज नंबर तीन का कार्य अब अपने अंतिम चरण में चल रहा है. एनएच विभाग ने पूरी तरह से हिल कटिंग का कार्य पूरा कर लिया है. मात्र 15 मीटर पर ही थोड़ा बहुत कार्य शेष है. कार्य पूरा होने के बाद देवप्रयाग से लेकर स्वीत पुल तक वाहन सरपट दौड़ते हुए नज़र आएंगे.

दिसंबर 2019 से शुरू हुआ एनएच का यह कार्य आगामी नंवबर तक पूरा हो जाएगा. ये चार धाम परियोजना का पहला पैकेज होगा. सहायक अभियंता राजीव शर्मा का कहना है कि सड़क का कार्य 98 प्रतिशत पूरा हो चुका है. सड़कों के दोनों तरह लाइटिंग का काम किया जाएगा और बचा हुआ कार्य नंवबर तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि चारधाम परियोजना का पैकेज नंबर तीन पहला ऐसा पैकेज है, जो समय से पूरा हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *