आज से हुए ये बड़े बदलाव, LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, लेकिन यहां बढ़ी महंगाई

नई दिल्ली: आज से 1 सितंबर से महीने की शुरुआत हो गई है। सितंबर की पहली ही तारीख से कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं इनमें कुछ चीजें ऐसी होंगी जो राहत पहुंचाएंगी तो कुछ ऐसी भी होंगी जिनका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। इन बड़े बदलावों में टोल, सिलेंडर, किसानों और बैंकिंग से जुड़े बदलाव शामिल हैं।

रसोई गैस की कीमतों में कटौती-  LPG गैस सिलेंडर की कीमतों से परेशान जनता को 1 सितंबर की सुबह राहत भरी खबर मिली है। हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं। इस बार भी पहली तारीख को कंपनियों ने दामों में बदलाव किए है। रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की गई है। ये कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की गई। 100 रुपये तक की इस कटौती के बाद आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर का भाव 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये रह गया है। कोलकाता में अब यह 2095.50 रुपये की जगह 1995.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये रह गई है। दिल्ली में यह 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि रसोई गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टोल टैक्स पर देना होगा ज्यादा पैसा- 1 सितंबर से नोएडा से आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना महंगा हो गया है । लागू नई बढ़ोतरी के अनुसार,  छोटे वाहन मालिक जैसे जैसे कार चालकों को इस एक्सप्रेसवे से जाने के लिए प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा का भुगतान करना होगा। वहीं, कॉमर्शियल वाहनों को 52 पैसे ज्यादा टोल टैक्सचु काना होगा।

इंश्योरेंस एजेंटों को झटका – IRDAI ने जनरल इंश्योरेंस के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब इंश्योरेंस एजेंट को 30 से 35 फीसदी की बजाय 20 फीसदी ही कम कमीशन मिलेगा। इससे जहां एजेंटों को झटका लगा है तो वहीं लोगों की प्रीमियम की राशि में कमी आएगी, जो बड़ी राहत होगी। कमीशन के बदलाव का नियम 2022 से लागू हो जाएगा।

PNB KYC Updates की डेडलाइन खत्म- पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को 31 अगस्त तक अपनी केवाईसी को अपडेट कराना है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका खाता ब्लॉक हो जाएगा यानी आपको अपने अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

NPS के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव- वएक सितंबर से एक और बड़े बदलाव की बात करें तो यह राष्ट्रीय पेंशन योजना में किया गया है। आज से NPS खाता खोलने पर कमीशन का भुगतान पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (POP) पर किया जाएगा। ऐसे में यह कमीशन 1 सितंबर 2022 से 10 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक का होगा।

घर खरीदना हो जाएगा महंगा– अगर आप दिल्ली से सटे शहर गाजियाबाद में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल सरकार ने गाजियाबाद में सर्किल रेट की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है। इसमें 2-4 फीसदी तक का इजाफा किया जाना है। बढ़े हुए रेट आज यानी 1 सितंबर से ही प्रभावी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *