अल्मोड़ा. शादी, पार्टी या फिर कोई भी कार्यक्रम हो तो वहां डीजे अक्सर आपको देखने को मिलेगा. देखा जाए तो मैदानी क्षेत्रों में आपको अधिकतर युवा वर्ग म्यूजिक बैंड के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते मिल जाएंगे, लेकिन आपने कभी सोचा था कि अल्मोड़ा जैसे छोटे शहर में कोई बैंड के माध्यम से लोगों के बीच जाकर धमाल मचा सकता है. अल्मोड़ा में एक ऐसा ही म्यूजिक बैंड उभरकर सामने आया है, जिसने अपने मधुर गीत-संगीत से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया है. इस बैंड का नाम द हिमालयन सोल (The Himalayan Soul Band) है.
‘द हिमालयन सोल’ के युवा कलाकार गौरव बर्मन ने News 18 Local से खास बातचीत में बताया कि उनके बैंड में कुल पांच लोग है. उन्होंने इस बैंड को दो साल पहले शुरू किया था. उन्होंने बताया कि जिन युवाओं को प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा था, उनको इस मंच में लाने का काम उनके द्वारा किया गया. साथ ही इस बैंड में कुमाऊंनी के अलावा बॉलीवुड फ्यूजन के साथ यहां गाने गाए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनका बैंड शादी, पार्टी और अन्य कार्यक्रमों में जाकर भी लोगों के बीच समा बांध रहा है.