कोटद्वार (नेटवर्क 10 संवाददाता ): बीते दो दिन से हो रही बारिश के कारण सुखरौ नदी में एक झील बन गई है. यह झील आजकल क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुई है. अगर जल्द ही प्रशासन ने इस झील के पानी की निकासी नहीं की तो आने वाले समय में यह आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का कारण बन सकती है. बता दें कि, जून महीने में सुखरौ नदी में रिवर ट्रेनिंग नीति के तहत चैनलाइज का कार्य किया गया था. इसमें नदी की सफाई की गई थी. बरसात में बाढ़ जैसी स्थितियों से निपटने के लिए ये कवायद की गई थी. लेकिन नदी की सफाई के बाद जब बारिश हुई तो सुखरौ नदी में एक झील बन गई. यह झील आजकल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. 500 मीटर लंबी यह झील सुखरौ नदी की खूबसूरती तो बढ़ा रही है, लेकिन खतरा भी साथ लेकर आई है.
जानकारों का कहना है कि खनन करने वालों ने नदी में चैनलाइज कार्य के दौरान गहरे गड्ढे बना दिए हैं. इस कारण नदी का बहाव अवरुद्ध हो गया है. यही कारण है कि सुखरौ नदी में झील बन गई है.