रुद्रपुर: गोवंश संरक्षण टीम ने प्रतिबंधित मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, तीन आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, सभी आरोपियों के खिलाफ किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, गोवंश संरक्षण स्क्वॉड (एसटीएफ) कुमाऊं परिक्षेत्र को सूचना मिली थी कि किच्छा निवासी ताहिर अपने चार साथियों के साथ गोकशी कर रहा है. टीम ने मौके पर पहुंचकर ताहिर और उस्मान को दो कुंतल प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया. हालांकि, तीन आरोपी (पप्पू, गुड्डू और फहीम) मौके से भागने में कामयाब हो गए.
टीम ने मौके से प्रतिबंधित मांस के साथ-साथ दो कुल्हाड़ी, तीन छोटी बड़ी छुरिया, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, लकड़ी का गुटका और मुकेरा समेत अन्य सामान भी जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया. वहीं, फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.