मसूरीः शहर के गाड़ीखाना स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड का चार करोड़ की लागत से जल्द ही सौन्दर्यीकरण होगा. ट्रंचिंग ग्राउंड के सौन्दर्यकरण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री और नगर पालिका सभासदों का आभार जताया है. बता दें कि आजादी से पहले से मसूरी का सारा कूड़ा लाइब्रेरी गड्डीखाना स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में डाला जाता था, जिसकी दुर्गंध से लाइब्रेरी क्षेत्र का पर्यटन प्रभावित होता था. यह ट्रंचिंग ग्राउंड शहर के बीच में होने की वजह से शहर के लिए यह एक दाग था, जिसका समाधान अब हो रहा है.
वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि गड्डीखाना सौेंदर्यीकरण में पहले वहां जो पुराना कूड़ा पड़ा है उसका निस्तारण किया जायेगा. उसके बाद पौधरोपण कर उसका सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इससे लाइब्रेरी की जनता को राहत मिली है और यह शहर की सबसे बड़ी उपलब्धि है.
इसके साथ ही अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि चुनाव के समय घोषणा की थी कि जीतने के बाद इस कार्य को किया जायेगा. उन्होंने नगर पालिका परिषद के सभासदों व अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इसमें सहयोग किया. वहीं दूसरे चरण के लिए एक डीपीआर तैयार की गई है, जिसमें अकादमी सहयोग कर रही है और बहुत जल्द गड्डीखाना का एक नया रूप देखने को मिलेगा.