रुड़की: रुड़की में सोनाली पार्क के पास गंग नहर किनारे सेल्फी ले रहे दो छात्र गंग नहर में बह गए। और लापता हो गए, उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। लेकिन दो युवकों का अता-पता नहीं लग पाया है। डूबने वाले युवक सहारनपुर के रहने वाले हैं। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम गंगनहर पहुंच गई और कई घंटों तक युवकों की तलाश की मगर उनका कहीं पता नहीं लग पाया। 31 वर्षीय मोहित सचदेवा, 28 वर्षीय रोहित आहूजा और 30 वर्षीय मोहित आहूजा अंबाला रोड सहारनपुर के निवासी हैं और वह अपने अन्य साथियों के साथ गाड़ी से हरिद्वार केवल घूमने आए हुए थे। बीते मंगलवार की सुबह तकरीबन 5 बजे के आसपास वे गाड़ी में सवार होकर सोलानी पार्क पहुंच गए और वहां वे गंग नहर में सेल्फी लेने पहुंच गए। इस दौरान मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा का संतुलन बिगड़ गया और वह गंग नहर में डूबने लगे।
उसे बचाने के लिए मोहित सचदेवा भी गंग नहर में कूद गया। दोनों ही युवक गंग नहर में डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए रोहित आहूजा भी गंग नहर में कूद गया, लेकिन वह भी डूबने लगा। रोहित ने गंग नहर किनारे झाड़ियां पकड़ ली और चिल्लाना शुरू कर दिया। इसी बीच वहां पर मार्निंग वाक कर रहे सिविल लाइन कोतवाली के कांस्टेबल रघुवीर सिंह ने रोहित के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे।
उन्होंने कुछ व्यक्तियों की मदद से रोहित को गंग नहर से बाहर निकाला, जबकि मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा गंग नहर में डूबकर लापता हो गए। पुलिस की टीम दोनों युवकों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान के मुताबिक दोनों युवक अपने दोस्त के साथ रुड़की के एक रिश्तेदारी में आए थे, लेकिन सोलानी पार्क के पास वह सेल्फी लेने के लिए पहुंच गए। इसी दौरान हादसा हुआ। दो युवक लापता बताए जा रहे हैं जिनका अता-पता नहीं लग सका है। युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएस की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। वहीं हादसे के बाद से युवकों के परिजनों के बीच में कोहराम मचा हुआ है।