श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को जिंदा ग्रेनेड और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है.जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया, ‘हाजिन शहर की ओर आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में जानकारी मिली. आतंकवादी विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की ताक में थे. सूचना के आधार पर, बांदीपोरा पुलिस, 13 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन द्वारा कार्रवाई की गई.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों को नाकाम करने के लिए हाजिन शहर के हक्बारा इलाके में एक संयुक्त नाका स्थापित किया गया. इसी नाके पर आतंकवादी रफीक अहमद ने ग्रेनेड फेंकने की कोशिश की. जिसे नाकाम करते हुए रफीक को गिरफ्तार कर लिया गया. आतंकी को दो ग्रेनेड और एके 47 की 19 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार वह हाल ही में लश्कर आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. आतंकी को पुलिस और सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमले की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. हाजिन पुलिस ने आतंकी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.