उत्तराखंड में सूरज दिखाने लगा है तल्ख तेवर, मैदान में चढ़ा पारा, पहाड़ों में बारिश के आसार

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में अब पारा चढ़ने लगा है। दिन पर दिन गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से पारा रफ्तार पकड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों में अभी बारिश होने के आसार हैं लेकिन मैदानी इलाकों में तपन बढ़ेगी।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि जारी रहेगी। रविवार इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं हरिद्वार में पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा।

इधर जैसे जैसी गर्मी बढ़ रही है कुछ शहरों में पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है। देहरादून में भी पानी की किल्लत महसूस की जाने लगी है। देहरादून में विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित होने की शिकायतें आ रही हैं। चंद्रबनी क्षेत्र के कुछ इलाकों में भी बीते एक सप्ताह से पेयजल संकट बना हुआ है और लोग परेशान हैं। वहीं, सरस्वती विहार के ई-ब्लॉक और जीएमएस रोड स्थित इंदिरापुरम कॉलोनी में भी पेयजल आपूर्ति प्रभावित है। जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि विभाग की ओर से शिकायतों के निस्तारण को प्रयास किए जा रहे हैं। फील्डकर्मियों को सक्रिय किया गया है। हालांकि, श्रमिक न मिलने के कारण कभी-कभी समस्या के निस्तारण में समय लग रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *