उत्तराखंड में पारे ने मारा उछाल, आने वाले दिन और निकालेंगे पसीना

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। मौसम ने अब तल्ख अंदाज़ दिखाने शुरू कर दिए हैं। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अब भीषण गर्मी लड़ने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि अब पारा लगातार उछाल मारेगा और देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल के भाबर गढ़वाल के भाबर इलाके में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा। पहाड़ों में भी पारा चढ़ रहा है लेकिन पहाड़ में हल्की फुल्की बारिश का मौसम भी बनता जा रहा है।

दिल्ली में दो दिनों से ग्रीष्म लहर जारी है।दिल्ली के सभी हिस्सों में अभी तापमान 45-46डिग्री है।भारत में राजस्थान,चूरू और पिलानी में देश का सर्वाधिक तापमान 47.6डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि दो दिनों से हम इस साल का सर्वाधिक तापमान देख रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामणि का कहना है कि पिछले दो दिन से यानी शुक्रवार के बाद से तापमान में ज़्यादा उछाल हुआ है और अभी आने वाले दिनों में इसके तेवर बरकरार रहेंगे।

इधर डॉक्टर्स का कहना है कि तापमान बढ़ने से कोरोना संक्रमण पर कोई असर देखने को नही मिलेगा। लोग मानते हैं ज्यों ज्यों तापमान बढ़ेगा उससे कोरोना का असर कम होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। डॉक्टर्स का कहना है कि वायरस का असर 60-65 डिग्री से ऊपर के तापमान में काम हो सकता है जो मौसम का तापमान कभी संभव नहीं है।

तापमान बढ़ने से पीने के पानी की किल्लत भी शुरूहो गई है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर, पौड़ी, अल्मोड़ा के कई इलाकों में पानी की किल्लत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *