तेलंगाना में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मलकजगिरी डिवीजन के एसीपी याल्माकुरी नरसिम्हा रेड्डी के खिलाफ 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की अज्ञात संपत्ति को लेकर केस दर्ज किया है. रेड्डी ने साल 1991 में पुलिस विभाग में बतौर सब-इंस्पेक्टर नौकरी ज्वॉइन की थी. रेड्डी की संपत्तियों का सरकारी मूल्य 7.5 करोड़ रुपये था, जबकि उसी संपत्ति का स्थानीय बाजार मूल्य लगभग 70 करोड़ रुपये था. एसीबी के अधिकारियों का आरोप है कि उन्होंने अपनी सेवा के दौरान भ्रष्टचार और संदिग्ध तरीकों से इन संपत्तियों को खरीदा था.
एक गुप्त सूचना के आधार पर, बुधवार को एक हैदराबाद, वारंगल, जगांव, नलगोंडा, करीमनगर जिलों और अनाथपुर में एक साथ 25 स्थानों पर रेड्डी के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया गया. इन छापों के दौरान, अधिकारियों ने अनंतपुर में 55 एकड़ कृषि भूमि, माधापुर में साइबर टावर्स, दो अन्य भूखंडों के अलावा 1,960 गज के चार भूखंडों का पता लगाया.
इतना ही नहीं हाफिजपेट में एक वाणिज्यिक जी+3 भवन, दो घर के दस्तावेज और 15 लाख रुपये नकद बरामद किए गए. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने दो बैंक लॉकर, रियल एस्टेट और कई अन्य कारोबारों में भी निवेश कर रखा था. एसीपी काफी पहले से एंटी करप्शन ब्यूरो के रडार पर थे. अधिकारियों के मुताबिक आरोपी अफसर ने अपनी सेवा के दौरान करप्शन और संदिग्ध साधनों का इस्तेमाल करके आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. ACB ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया.