देहरादून। टिहरी की एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कैंपटी क्षेत्र में 26 वर्षीय युवक की हत्या का खुलासा करते हुये मामले में बेहतर काम करने वाली टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की। डीआईजी नीरू गर्ग ने भी हत्या का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार का इनाम दिया है। पुलिस ने हत्या के दूसरे मामले में एक सप्ताह के भीतर खुलासा किया है। एसएसपी तृप्ति भट्ट ने मामले में बताया कि बीती 16 मार्च को कैंपटी क्षेत्र में शिवदास का शव मिला था। जिसका पीएम कराने के बाद हत्या की आशंका शुरू से ही जाहिर की जा रही थी। 17 मार्च को मृतक शिवदास के भाई संजू ने हत्या की आशंका को लेकर तहरीर दी। जिस मामला 302 के तहत दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले में घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करने के साथ साक्ष्यों को संकलन किया। मामले में मृतक की पत्नी के प्रेमी नितिन कुमार पुत्र मदन लाल हाल निवासी सहसपूर (देहरादून) व उसके साथी दिनेश दास पुत्र रोशन दास निवासी थत्यूड़ मौलधार की संलिप्तता सामने आई। इनकी निशानदेही पर मृतक के सर पर वार करनी वाली रॉड, खून से सने बिस्तर व जूते व अन्य सामग्री भी बरामद की गई। गहन पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि मृतक शराब पीकर अपनी पत्नी पिंकी के साथ मारपीट करता था। जिसकी जानकारी पिंकी अपने प्रेमी नितिन को देती थी। सहानुभूति और प्रेम-प्रसंग में शिवदास को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई। योजना के तहत 16 मार्च को शिवदास को नितिन कुमार ने दिनेश की मदद से उसी के कमरे में बुलाया। जहां पर शराब पिलाने के बाद सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के षडय़ंत्र में शामिल होने पर पत्नी पिंकी को भी मामले में 120 बी व 201 के तहत हिरासत में लिया गया है। तीनों हत्यारोपियों को न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। टीम में बेहतर काम करने वालों में सीओ आरके चमोली, थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल, एसआई आशीष कुमार, शीशपाल, नरेंद्र सिंह, उपेंद्र, अनिरूद्ध, योगेंद्र, उबेद उल्ला, राकेश, राहुल आदि शामिल रहे।