नई दिल्ली (समाचार एजेंसी)। कोरोना काल में क्रिकेट का भी बंटाधार हो रखा है। क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट देखने का मौका ही नहीं मिल रहा है। क्रेकेट की शुरुआत करने के लिए एक नई पहल की गई है। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रलिया में हालात कोरोना को लेकर सामान्य होते जा रहे हैं और ऐसे में वहां क्रिकेट की शुरुआत हो सकती है।
क्रिकेट को लेकर बीसीसीआई का एक बड़ा बयान सामने आया है। बीसीसीआई का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल के अंत तक टीम इंडिया ने दौरा करना है। ऐसे में भारतीय टीम दो हफ्ते के लिए क्वारंटाइन होने को तैयार है। बीसीसीआई का कहना है कि साल 2020 के आखिर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि ये दौरा पूरा हो पाएगा या नहीं। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि भारत द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए सभी सुरक्षा उपाय करने को तैयार है। सिडनी मोर्निंग हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में अरुण धूमल ने कहा है कि भारत ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर एक क्वारंटाइन अवधि से गुजरने को तैयार है। उन्होंने कहा है, “कोई विकल्प नहीं है – हर किसी को ऐसा करना होगा। आप क्रिकेट को फिर से शुरू करना चाहेंगे।”
उन्होंने संकेत दिया कि अधिक सीमित क्रिकेट खेलना बेहतर होगा, क्योंकि इससे अधिक आय हो सकती है। उन्होंने कहा है, “एक बार जब हमें यकीन हो जाएगा कि जब क्रिकेट फिर से शुरू होगा, तभी हम उस पर अंतिम फैसला कर पाएंगे।”
उन्होंने कहा है, “इसकी चर्चा (पांच टेस्ट की सीरीज) लॉकडाउन से पहले हुई। यदि कोई विंडो उपलब्ध है, तो यह बोर्ड पर निर्भर करेगा कि वे यह तय करें कि वे टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं या दो वनडे या शायद दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना चाहते हैं। लॉकडाउन और लॉकडाउन के बाद होने वाली राजस्व हानि को देखते हुए वे चाहते हैं कि राजस्व इकट्ठा हो। सबसे अधिक रेवेन्यू एक टेस्ट मैच की तुलना में ODI या T20 मैच से होगी।”