चमोली (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा में अब तक मारे गए 67 लोगों के शव मिल चुके हैं। रैंणी और तपोवन क्षेत्र में शवों की खोजबीन का काम शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार देर शाम तक पांच और शव बरामद किए गए हैं। अभी तक कुल 67 शवों को बरामद किया जा चुका है। एनडीआरएफ, डीआरएफ, सेना, बीआरओ के जवानों की ओर से राहत व बचाव का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि चमोली जिले के तपोवन डैम के मलबे से पांच और शव बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 67 शव बरामद किए गए हैं। बता दें कि अभी तक कुल 34 की शिनाख्त हो चुकी है जबकि 139 लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है।
ऋषिगंगा जलागम क्षेत्र में बनी झील के निरीक्षण के लिए वैज्ञानिकों और एसडीआरएफ की 14 सदस्यीय दल ग्राउंड जीरो पर पहुंच गया है। जिला अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया शुक्रवार को देहरादून से रवाना हुआ दल शनिवार को झील स्थल तक पहुंच गया है। जिला अधिकारी ने बताया कि टीम के साथ सेटेलाइट फोन से सम्पर्क होने पर प्राथमिक अपडेट लिया जायेगा । झील स्थल पर निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट टीम बाद में शासन को सौंपी जाएगी।
बता दें एसडीआरएफ और वैज्ञानिकों का 14 सदस्यीय दल देहरादून से रवाना हुआ था। जो शनिवार को रोंठी ग्लेशियलर के तलहटी क्षेत्र में पहुंचा। जो ऋषि गंगा का जलागम क्षेत्र है। यहां बनी झील से ही 7 फरवरी को रैणी और तपोवन इलाके में आपदा आयी थी। झील के अध्ययन और निरीक्षण के लिये पहुंचा यह दल यहा कैम्पिंग कर झील से उत्पन्न खतरे का आंकलन कर इसके निराकरण के लिये तकनीकी परामर्श शासन को प्रस्तुत करेगा।