देहरादून ( नेटवर्क 10 संवाददाता ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी पेयजल योजना ‘जल जीवन मिशन’ के तहत प्रदेश में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है. इस महत्वपूर्ण योजना के तहत साल 2024 तक प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के हर घर तक शुद्ध पेयजल सप्लाई के लिए नल लगाने का लक्ष्य है. जिसके लिए इस वित्तीय वर्ष 1 हजार 465 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के संकट से जूझ रहे लोगों को राहत मिल जाएगी.
पीएम मोदी के जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में तेजी से कार्य जारी है. जिसकी जानकारी देते हुए जल जीवन मिशन की डायरेक्टर और गढ़वाल मंडल विकास निगम की प्रबंध निदेशक ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वित्तीय वर्ष के लिए प्रदेश के 3 लाख 58 हजार ग्रामीण इलाकों के घरों तक नल से पानी की सप्लाई का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत 55 एलपीसीडी पानी की सप्लाई की जाएगी. जिससे पेयजल योजना का लाभ उठा सकेंगे.
गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न दूरुस्त ग्रामीण इलाकों में आज भी कई घर ऐसे हैं, जहां पर पानी का नल तक नहीं है. ऐसे में यहां के स्थानीय ग्रामीण किसी तरह हैंडपंप या फिर दूरदराज के प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी की जरूरत को पूरा कर रहे हैं. इस स्थिति में यदि प्रधानमंत्री के जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों के हर घर तक नल लग जाता है, तो इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत होती.