चम्पावत (नेटवर्क 10 संवाददाता)। टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे भूस्खलन की वजह से अब तक बंद पड़ा है और गुरुवार तक इसके खुलने के आसार नहीं है। ऐसे में हाईवे से जुड़े इलाकों में अब जरूरी सामान की भी किल्लत होने लगी है। आपको बता दें कि यहां लगातार भूस्खलन हो रहा है। हाईवे तीन दिन से बंद पड़ा है।
सड़क बंद होने से एक बार फिर जिले में जरूरी चीजों की किल्लत शुरू हो गई है। मैदानी क्षेत्र से सब्जियां, पेट्रोल एवं डीजल समेत अन्य चीजों की सप्लाई ठप हो गई है।
सोमवार की सुबह स्वाला के पास पहाड़ी दरकने से लगभग 200 मीटर सड़क का हिस्सा भारी भरकम बोल्डरों और मिट्टी से पट गया था। तब से सड़क खोलने का काम लगातार जारी है, पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण सड़क खोलने के कार्य में व्यवधान पैदा हो रहा है। मलबा हटाने के काम में चार जेसीबी और पोकलैंड मशीनें लगी हुई हैं। इसके बाद भी तीसरे दिन बुधवार तक 100 मीटर का हिस्सा भी साफ नहीं हो पाया है। एनएच के ईई एलडी मथेला ने बताया कि गुरूवार की शाम तक सड़क खुलने की संभावना नहीं है। इधर सड़क बंद होने से एक बार फिर जिले में जरूरी चीजों की सप्लाई ठप हो गई है।