चम्पावत (नेटवर्क 10 संवाददाता)। आखिर तेरह दिन से बंद पड़ा टनकपुर-चम्पावत हाईवे शुक्रवार को खोल दिया गया। आपको बता दें कि बार बार मलबा आने से हाईवे नहीं खुल पा रहा था। बीते 23 अगस्त को स्वाला के पास पहाड़ी दरकने से एनएच बंद हो गया था। तब से मलबा हटाने का काम जारी था। पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे और पत्थरों के कारण सड़क नहीं खुल पा रही थी। इस बीच कई बार काम भी रोकना पड़ा।
अब राजमार्ग सुचारू होने पर एनएच और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद शुक्रवार की सुबह 11:26 बजे मलबा हटाकर एनएच को सुुचारू किया जा सका। सड़क खुलते ही पिथौरागढ़ और टनकपुर से वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई। कई दिनों से टनकपुर में फंसे मालवाहक वाहन भी गंतव्य को रवाना कर दिए गए हैं। सड़क बंद होने से जहां रोडवेज को करोड़ों का नुकसान हुआ वहीं यात्रियों को भी दो से तीन गुना अधिक किराया देकर बाया देवीधुरा और रीठासाहिब-सूखीढांग होते हुए मैदानी क्षेत्रों का लंबा व अनचाहा सफर तय करना पड़ा।