सल्ट, अल्मोड़ा (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा सीट पर इस बार चुनाव दिलचस्प रहने वाला है। कांग्रेस ने गंगा पंचोली को मैदान में उतारा है जबकि बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के बड़े भाई महेश जीना पर दांव खेला है।
यहां साफ है कि बीजेपी ने महेश जीना को इसलिए मैदान में उतारा ताकि उसको सिंपैथी वोट मिल सकें। जीना परिवार के सदस्य को मैदान में उतारकर उसे लगता है कि सीट जीतनी आसान होगी, जबकि दूसरी तरफ गंगा पंचोली वो कैंडिडेट हैं जो पिछली बार सिर्फ 2900 वोटों से चुनाव हार गई थीं।
कांग्रेस में रणजीत रावत के पुत्र विक्रम रावत की प्रबल दावेदारी मानी जा रही थी। रणजीत चाहते थे कि उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया जाए। इसके लिए उन्होंने जमकर लॉबिंग की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। ऐसे में अब राजनीतिक गुरु ये कह रहे हैं कि रणजीत रावत अपनी ताकत गंगा पंचोली को हराने में लगाएंगे। दूसरी तरफ गंगा पंचोली को हरीश रावत का प्रबल समर्थन है।
कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने पिछले चुनाव में मोदी लहर के बावजूद भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी।
सल्ट विस चुनाव 2017
कुल वोट पड़े थे 43083
सुरेंद्र जीना 21581
गंगा पंचौली 18677
जीत का अंतर 2904
नोटा 812