देहरादून (नेटवर्क 10 एक्सक्लूसिव)। आज हम आपको चौंकाने वाले आंकड़े बताने जा रहे हैं। ये आंकड़े हैं लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड में हुई आत्महत्याओं के आंकड़े। ये आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं।
ये आंकड़े रिसर्च आईआईपीसी के हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड में कुल 270 लोगोंं ने आत्महत्या की। ये आंकड़ा मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन से अनलॉक २ शुरू होने तक का है। बताया जा रहा है कि इस दौरान आत्महत्या करने वालों की तादाद अन्य दिनों के मुकाबले ३० से ४० परसेंट ज्यादा रही है।
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस दौरान आत्महत्या करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या से १६ से ३० साल की उम्र वाले लोगों की रही है। इन आंकड़ों के मुताबिक सुसाइड करने वाले लोगों में नब्बे फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने या तो आर्थिक तंगी के कारण मौत को गले लगाया या फिर नौकरी के चक्कर में उन्होंने जान दे दी। अन्य वजहों से आत्महत्या करने वालों की संख्या 10 प्रतिशत रही।
इन दस प्रतिशत में से तीन प्रतिशत लोगों ने लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन की वजह से जान दी, जबकि सात प्रतिशत लोगों ने या तो घरेलू हिंसा की वजह से मौत को गले लगाया या फिर ब्रेक अप के चलते उन्होंने सुसाइड कर दिया।