नैनीताल: उत्तराखंड के प्रसिद्ध छायाकार व नैनीताल निवासी यूट्यूबर अमित साह के आकस्मिक निधन से पूरे इलाके और राज्य में शोक की लहर है। शानदार फोटोग्राफी व यूट्यूब पर रोचक जानकारी देने वाले करीब 43 वर्षीय अमित साह की बीते रात अचानक तबियत बिगड़ गई उनको परिवार के लोग बीडी पाण्डे जिला अस्पताल लेकर गये जहाँ उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक आज करीब 10 बजे उनके निवास स्थान आवागढ़ कंपाउंड से उनकी शव यात्रा निकाली जायेगी जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
अमित साह की फोटोग्राफी के लिए केवल राज्य और देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी पहचान थी। राज्य के तमाम विभागों के कैलेंडर में भी उनके चित्रों का प्रकाशन हुआ है। उनका जाना उत्तराखंड के लिए बड़ी क्षति है।
v