Uttarakhand: छुट्टी पर घर आए सूबेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

हल्द्वानी: हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां सेना में तैनात सूबेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूबेदार त्रिलोक सिंह कार्की 45 साल के थे। बताया जा रहा है कि वह तीसरी मंजिल पर बेहोशी की हालत में मिले थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्होंने दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि वर्ष 1994 में महार रेजिमेंट में भर्ती हुए सूबेदार फिलहाल शाहजहांपुर में तैनात थे। सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बीती सुबह पांच बजे वह अपने कुत्ते को लेकर घूमने के लिए गए थे। घर आकर वह तीसरी मंजिल पर गए। काफी देर बाद घरवालों ने ऊपर जाकर देखा वह बेहोश मिले। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूबेदार के घर में पत्नी हेमा कार्की, बेटी मनीषा व बेटा हिमांशु हैं। पुलिस के अनुसार स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया।

मृतक के भतीजे विजय सिंह कार्की ने बताया कि उसके चाचा छह सितंबर को छुट्टी पर घर आए थे। बुधवार की सुबह पांच बजे वह अपने कुत्ते को लेकर घूमने के लिए गए थे। इसके बाद वो घर आए और निर्माणाधीन तीसरी मंजिल पर चले गए। काफी देर तक जब वह नीचे नहीं आए तो परिजन उन्हें ढूंढते हुए ऊपरी मंजिल पर गए। जहां त्रिलोक सिंह कार्की बेहोश पड़े थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस के अनुसार स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। बुधवार को ही रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ कर दिया गया है। सूबेदार त्रिलोक सिंह कार्की अपने पीछे पत्नी हेमा कार्की, बेटी मनीषा व बेटे हिमांशु को छोड़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *