नैनीताल (नेटवर्क 10 डेस्क)। क्या आप जिम कॉर्बेट की सैर करने कभी गए। अगर हां या नहीं भी तो, आपने उस किंग कोबरा की कहानी शायद नहीं सुनी होगी जो 23 फुट से भी ज्यादा लंबा था। आइए हम आज आपको उसके बारे में बताते हैं।
यों तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क मुख्य रूप से बाघों के संरक्षण के लिए जाना जाता है। यहां आने वाले पर्यटक मुख्य रूप से बाघ देखने ही यहं आते हैं, लेकिन कर्बेट नेशनल पार्क में बाघ के अलावा कई और जानवर और जीवजंतु हैं जो यहां के सपर्यटकों को लुभाते हैं। उन्हीं में से एक था वो कोबरा।
जी हां वो दुनिया का सबसे बड़ा किंग कोबरा था। वो यहीं जिम कॉर्बेट के जंगल में मिला था। 2010 में कॉर्बेट से सटे पवलगढ़ के जंगल में लदुवागढ़ झरने के पास कुछ महिलाओं ने एक विशाल नाग देखा। जो मर चुका था। उन्होंने इसकी सूचना वनकर्मियों को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उस नाग को बाहर निकाला। उसकी मौत संभवत: दो से तीन दिन पहले हुई थी। नाग की लंबाई मापी गई तो वनाधिकारी स्तब्ध हो गए। 23 फुट नौ इंच लंबे किंग कोबरा पर यकीन नहीं हुआ।
इस किंग कोबरा की लंबाई दो बार नापी गई और 23 फुट नौ इंच ही निकली। यानी यह दुनिया का सबसे लंबा किंग कोबरा था। क्योंकि तब तक दुनिया का जो सबसे लंबा किंग कोबरा था उसकी लंबाई 18 फुट नौ इंच थी। तब चेन्नई के सर्प विशेषज्ञ विमल राज ने भी इस बात पर हैरत जताई और इसकी पुष्टि की कि दुनिया में इतना लंबा नाग कहीं नहीं देखा गया है।