हरिद्वार रेलवे स्टेशन में महिला सहकर्मी से अभद्र टिप्पणी करने पर स्टेशन मास्टर सस्पेंड

हरिद्वार: रेलवे स्टेशन पर तैनात महिला स्टेशन मास्टर की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद रेलवे ने सहकर्मी स्टेशन मास्टर को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच कमेटी को सौंप दी है.

दरअसल, हरिद्वार रेलवे स्टेशन मास्टर ने एक अन्य स्टेशन मास्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया था. महिला ने इस पूरे मामले में पांच पेज का पत्र लिखकर एसएसपी हरिद्वार और DRM समेत कई वरिष्ठ रेल अधिकारियों को भेजा था. महिला का आरोप है कि ड्यूटी के दौरान उनके चरित्र को लेकर स्टेशन मास्टर की ओर से भद्दी टिप्पणी की. शिकायत मिलते ही रेल अधिकारियों ने इस मामले में स्टेशन मास्टर शशिकांत मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है.

वरिष्ठ मंडल रेल परिचालन प्रबंधक (सीनियर DOM) नवीन कुमार ने बताया कि मामला महिला कर्मचारी से जुड़ा होने के कारण स्टेशन मास्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. ऐसे मामलों के लिए मंडल में पहले से ही कमेटी बनी हुई होती है. इस मामले की जांच कमेटी को सौंप दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, स्टेशन मास्टर शशिकांत का कहना है कि महिला द्वारा उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं. मामले में समझौता हो गया है. स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह का कहना है कि इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों का फैसला ही मान्य होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *