गैरसैंण पर किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं: धामी

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। Uttarakhand Foundation Day 2021 हर बार राज्य के स्थापना दिवस पर गैरसैंण राजधानी का सवाल जोरशोर से उठने लगता है। इस बार इस सावल पर युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के बाद जो भी जरूरी काम होंगे, वह सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि गैरसैंण सबकी भावनाओं का केंद्र है, इसे लेकर किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में प्रदेश सरकार ने 400 से अधिक फैसले लिए हैं। सभी को धरातल पर उतारने का काम हो रहा है। प्रदेश को आपदा का सामना करना पड़ा, उससे भी हम धीरे-धीरे उबर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने आपदा के दौरान तत्परता के साथ राहत बचाव कार्य किए।

दूसरी तरफ इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि बीते 21 वर्षों में राज्य ने विकास के अनगिनत आयाम छुए हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान और आंदोलन की कोख से जन्मे उत्तराखंड ने गठन के बाद अपनी विकास यात्रा के दौरान आपदाएं भी झेलीं, लेकिन राज्य मजबूत इरादों के साथ खड़ा रहा और संकट से निपटने में कामयाब हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *