खटीमा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को देश याद कर रहा है. आज यानी 2 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है. उनकी याद में जगह-जगह कार्यक्रम किए जा रहे हैं. सभी कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किए जा रहे हैं. आज गांधी जयंती के अवसर पर भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने नेपाल बॉर्डर से लगे भारतीय गांव में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की. जवानों ने साथ ही पौधारोपण भी किया.
नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की सी कंपनी के जवानों ने कंपनी कमांडर मनोहर लाल के नेतृत्व में मेलाघाट बाजार, बस स्टॉप, राजकीय प्राथमिक स्कूल, सीमा चौकी, वन मोहलिया और कंपनी मुख्यालय आदि जगह पर पौधारोपण और सफाई का कार्य किया. कंपनी कमाडर मनोहर लाल ने कहा कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमेशा स्वच्छता का संदेश देते थे. साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान-जय किसान का नारा देकर देश को आत्मनिर्भर बनाया था.