खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने अवैध तरीके भारत लाए जा रहे चाइनीज सामना से भरा एक पिकअप वाहन पकड़ा है. पिकअप में करीब नौ लाख रुपए का सामान भरा हुआ था, जिसे एसएसबी ने कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है. कोरोना की वजह से भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह से सील है. बावजूद इसके तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. वे भारत-नेपाल सीमा पर अवैध रुप से सामानों की तस्करी करने में लगे हुए हैं. गुरुवार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ करने का प्रयास किया, लेकिन एसएसबी ने तस्करों की सारी योजना पर पानी फेर दिया.
जानकारी के मुताबिक, एसएसबी 57 वाहिनी के जवान नेपाल सीमा पर नाकेबंदी कर रहे थे. तभी एसएसबी जवानों की नजर से बचकर कुछ लोगों आंगनबाड़ी केंद्र के पास एक पिकअप वाहन छोड़कर भाग गए. जवानों ने पिकअप वाहन की तलाशी ली तो चाइनीज ड्राइ फ्रूट, चिली पाउडर, जैम, साबून, खट्टा मीठा पाउडर, चाट मसाला और इमली थी. एसएसबी ने पकड़े गए माल की कीमत नौ लाख रुपए के आसपास आंकी है.
वहीं, पकड़े गए सारे सामान को एसएसबी ने कस्टम के सुपुर्द कर दिया है. एसएसबी के सब इंस्पेक्टर मनोहर लाल ने कहा कि भारत नेपाल की सीमा से किसी भी प्रकार की तस्करी न हो पाए इसके लिए लगातार गश्त की जा रही है.