श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज में अपना विरोध दर्ज करवाने पहुंचे गढ़वाल विवि के छात्रों के खिलाफ श्रीकोट चौकी में तहरीर दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस तहरीर में बताया गया है कि छात्रों ने गार्ड के साथ धक्कामुक्की की. वहीं, छात्रों ने जमकर हंगामा भी किया, जबकि, परिसर में पेपर चल रहे थे. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने संबंधित छात्रों से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि सोमवार को गढ़वाल विवि के छात्रों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर मरीजों के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपना विरोध जाहिर किया था. छात्रों ने जब इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से मिलने का समय मांगा तो उन्हें समय नहीं दिया.
समय ना मिलने से भड़के छात्र प्रिंसिपल ऑफिस के सामने नारेबाजी करते रहे. साथ ही चेतावनी दी कि यदि अस्पताल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया जाता तो छात्र उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. वहीं, श्रीकोट चौकी प्रभारी अमित सैनी का कहना है कि छात्रों के संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तहरीर दी है, जिसकी जांच की जा रही है.