श्रीनगर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी ) उत्तराखंड ने एक और उपलब्धि हासिल की है. एनआईटी ने एम्स ऋषिकेश सहित देश के प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थानों से एमओयू (समझौता) किया है. इसके अलावा संस्थान जल्दी विदेश के संस्थानों के साथ भी एमओयू करने जा रहा है. जिससे संस्थान के छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. वहीं, आगामी दो सितंबर को बीएचईएल के साथ एनआईटी का एमओयू होने जा रहा है.
बीते 10 सालों से अस्थायी परिसर में संचालित हो रहा NIT संस्थान लगातार देश के प्रसिद्ध संस्थानों के साथ एमओयू कर रहा है. हाल में संस्थान ने एम्स ऋषिकेश के साथ एमओयू किया है. एमओयू की शर्तों के अनुसार, एम्स ऋषिकेश में एनआईटी के स्टाफ को इलाज में प्राथमिकता मिलेगी. इसके बदले एनआईटी एम्स को टेक्निकल जानकारियां प्रदान करेगा.
NIT संस्थान के निदेशक प्रो. श्याम लाल सोनी ने बताया कि इसके अलावा आईआईटी दिल्ली, आईआईपी देहरादून, आईआईटी रुड़की, एनआईटी जयपुर, मणिपाल यूनिवर्सिटी के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ एमओयू हुए हैं. प्रो. सोनी ने बताया कि जल्द ही संस्थान का नजरबायेव यूनिवर्सिटी कजाकिस्तान और नार्थ डेकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए के साथ भी करार होगा.