ऋषिकेश (नेटवर्क 10 संवाददाता ): मुनि की रेती नगर पालिका क्षेत्र में आस्था पथ पर टहलने वाले लोग अब सुबह-शाम भजन- कीर्तन का भी आनंद ले सकेंगे. दरअसल, इसके लिए पालिका अब आस्था पथ पर साउंड सिस्टम लगाने की तैयारी में है. जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है.नगर पालिक मुनि की रेती क्षेत्र अब विकसित होने को लेकर नये-नये प्रयास में जुटा हुआ है. पालिका का एक और प्रयास सामने आने वाला है. जिसमें पालिका परिषद मैरीन ड्राइव को और अधिक सुसज्जित करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आस्था पथ को साउंड सिस्टम के सामान से लैस किया जाएगा. इसके लिए पालिका लगभग सात लाख रुपए के बजट का प्रस्ताव भेज चुकी है. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही यह कार्य धरातल पर देखने को मिलेगा.
पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि आस्था पथ पर साउंड सिस्टम लगाया जाएगा. जिसको लगाने का उद्देश्य सुबह-शाम भजन कीर्तनों को संचालित किया जाना है. साथ ही शाम को होने वाली गंगा आरती को भी सिस्टम में संचालित किया जाएगा. ऐसे में पथ पर घूमने वाले लोग आध्यात्मिक अनुभूति का आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा सिस्टम में जरूरी अनाउंसमेंट भी किया जाएगा. जिसमें जागरूकता से जुड़े स्लोगन संचालित होंगे. यह सब पर्यटकों और पथ पर वाकिंग करने वाले लोगों के सुरक्षा के दृषिटगत किया जाएगा.