रुद्रप्रयाग (नेटवर्क 10 टीवी संवाददाता) : कंडारा गांव में दो बेटों ने मां पर जानलेवा हमला कर उनका न केवल हाथ तोड़ दिया, बल्कि सिर पर भी वार किया। जैसे-तैसे महिला की जान बची। महिला ने डीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं, डीएम ने इस मामले की जांच एसपी को सौंप दी है। विकासखंड ऊखीमठ के कंडारा गांव निवासी विनिता देवी के पति सेना में थे, जिनकी मृत्यु के बाद उनको पेंशन मिल रही है। महिला के पुत्र रविंद्र लाल, पुत्र वधू अनिता देवी एवं भाष्कर लाल की नजर उनकी पेंशन पर है। पेंशन के पैसे न देने पर मारपीट की जाती है। उन्होंने कहा कि उनका बड़ा पुत्र देहरादून में रहता है और उसकी पत्नी घर में रहती है और दूसरा पुत्र भी घर में ही रहता है।
पुत्र वधू और पुत्र मारपीट करते रहते हैं। देहरादून में रहने वाला पुत्र फोन पर धमकी देता रहता है। उन्होंने कहा कि गत दिनों उनके साथ मारपीट की गई और हाथ तोड़ने के साथ ही सर भी फोड़ा गया। बीच-बचाव करने आया तीसरे पुत्र अंकित कुमार के साथ भी मारपीट की गई। तीनों लोग मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दोनों पुत्र और पुत्रवधू चाहते हैं कि उन्हें पेंशन दी जाए और तीसरे पुत्र की न शादी की जाए और न पालन पोषण किया जाए। जब उनसे ये कहा गया कि तीसरे पुत्र का भी मेरी पेंशन और घर पर हक है तो उन लोगों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित मां ने जिलाधिकारी से कहा कि दोनों पुत्रों और पुत्र वधू ने घर से बाहर कर दिया। ऐसे में उनके सामने जान को हर समय खतरा बना है। वहीं डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि मामले में पुलिस अधीक्षक को जांच के लिए कहा गया है।