देहरादून: श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ: श्री बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में बीते रविवार देर शाम को हुई बर्फबारी की शुरुआत सोमवार को भी जारी रही। यमुनोत्री व गंगोत्री धाम में भी बर्फ गिरी। इसके साथ उत्तराखण्ड के ऊंचाई वाले इलाकों में भो बर्फ गिरने से मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ गयी है।
इस दौरान निचले क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलने से कड़ाके की ठंड महसूस की जाने लगी। वहीं, चकराता और हर्षिल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। जबकि निचले इलाकों में बारिश हो रही है।
केदारनाथ के साथ ही तुंगनाथ, मदमहेश्वर, कार्तिक स्वामी, चन्द्रशिला समेत कई ऊंची पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है। देहरादून जिले के जौनसार बावर की ऊंचाई वाले स्थानों पर भी रविवार शाम सीजन का पहला स्नोफॉल हुआ।