अल्मोड़ा (नेटवर्क 10 संवाददाता)। जागेश्वर के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का बड़ा बयान सामने आया है। कुंजवाल का कहना है कि बीजेपी के 6 विधायक जल्दी ही कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। उन्होंने कहा कि ये विधायक अगले 15 दिनों में कांग्रेस में शामिल होंगे। कुंजवाल ने ये बात एक प्रेस कांफ्रेंस में कही।
कुंजवाल ने दावा किया कि 2022 में कांग्रेस पूरे बहुमत केसाथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है। कुमांऊ और गढ़वाल क्षेत्र के 6 विधायक उनके संपर्क में है। कुंजवाल ने कहा कि जनता बीजेपी से त्रस्त आ चुकी है साथ ही बीजेपी के विधायक भी बीजेपी से नाराज हैं।
जब कुंजवाल से पत्रकारों ने उन विधायकों के नाम पूछे जिनके कांग्रेस ज्वाइन करने का दावा वे कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि सारी चीजें बताई नहीं जा सकती है। कुछ दिनों में आपको खुद ही पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भाजपा के कई कार्यकर्ता लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं।